छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

पिपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राइवेट मेडिकल को पहुचा रहा लाभ बीएमओ बन रहा अनजान

पिपरिया, कवर्धा: कुछ दिन पूर्व हमारी टीम को सूत्रों से पता चला था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में नसबंदी ऑपरेशन करा रही महिलाओं के परिजनों को स्वास्थ्य केंद्र से सरकारी दवाई न देकर पास में स्थित प्राइवेट मेडिकल में दवाई लेने के लिए भेजा जाता है । स्वास्थ केंद्र से मरीज के परिजन जब पर्ची लेकर मेडिकल के जाते है तब उनको वहां जाकर पता लगता है कि डॉक्टरों द्वारा लिखी दवाई की कीमत डेढ़ हजार रुपये से 2 हजार रुपये तक होता है जिन परिजनों के पास पैसा होता है वो खरीद लेते है लेकिन डॉक्टरों द्वारा लिखी हुई पर्ची होने के कारण परिजनों को लिखी हुई दवाई लेना ही पड़ता है हमारी टीम ने भी इस मामले की जानकारी लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया गए जिसमे मरीजो के परिजनों से से जानकारी मिली कि उन्हें महंगे दवाई लेने के लिए डॉक्टर प्राइवेट मेडिकल भेजते है । इससे साफ पता चल रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों का मेडिकल से कुछ न कुछ जुड़ाव होगा और उनको भी दवाई बिकने का कुछ हिस्सा दिया जाता होगा ।
बीएमओ कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का बचाव जबकि मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को है
बीएमओ सतीश चन्द्रवंशी से इस मामले की जानकारी को लेकर फ़ोन पर सवाल पूछा गया तो इस मामले को लेकर कोई भी बयान नही देने की बात कही न ही ऐसा प्रकरण की जानकारी होने की बात कही जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस. के मंडल से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास ऐसे मामले को लेकर शिकायते आयी और उस जांच टीम गठित भी किया जाना बावजूद बीएमओ सतीश चन्द्रवंशी को ऐसे प्रकरण की जानकारी नही है। ऐसे में बीएमओ को मामले की जानकारी नही होने पर सवाल खड़े हो रहे है।
ग्रामीण में शिकायत करने को लेकर डर
स्वास्थ केंद्र पहुचे ग्रामीणों से बात करने पर पता चली दवाई की पर्ची पास स्थिति मेडिकल से लेकर आने की बात ग्रामीणों ने बतायी वही पहुचे परिजनो में इस बात को बताने को लेकर डर का माहौल है चूंकि उनके परिवार की महिलाओं का ऑपरेशन हो रहा था इस लिए वे किसी भी प्रकार की जानकारी देने को तैयार नही हो रहे थे।
मेडिसिन उपलब्ध के बावजूद प्राइवेट मेंडिकल से मेडिसिन खरीदने के लिखते है पर्ची
स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को रिकवर करने के लिए दवाई की भर पुर मात्रा में उपलब्ध होने के बाद भी डॉक्टर मेडिकल से दवाई लेने के लिए पर्ची लिखते है।
नसबंदी ऑपरेशन के लिए महिलाओं से पैसा लेने के मामले को लेके चर्चा में रहे है
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में पहले से महिलाओं से नसबंदी ऑपरेशन के लिए पैसे लेने को लेकर चर्चा मे रहा है चूंकि अखबारो में खबरे लगने के बाद से स्वास्थ्य केंद्र से पैसा लेना बंद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button