कोलवासरी को लेकर हो रही जनसुनवाई ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया विरोधUnder the “Aapke Dwar Ayushman” campaign, now free Ayushman card will be made till August 31 The public hearing regarding Kolwasari was protested by the villagers and public representatives
आजकल वासी को लेकर के जो पत्थर रख ग्राम पंचायत मैं खुली जानी थी जिसकी जनसुनवाई दो दिवस पर रखी गई थी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि के द्वारा इसका विरोध किया गया जो कि 2 वर्ष पूर्व हमने कोल वाशरी का विरोध किया था चक्का जाम भी किया था पर केंद्र और राज्य की सरकार प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से घुट्कु क्षेत्र में कोल वाशरी की बाढ़ सी आ गई है और
जनप्रतिनिधि मालामाल हो रहे हैं किसानों की फसल बर्बाद हो रही है लोगों को बीमारियां हो रही हैं अस्थमा लिवर किडनी चर्म रोग तो राज सरकार कॉल वासियों के नाम पर किसानों की खेती तो बर्बाद कर ही रही है ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां परोस रही है ना जनप्रतिनिधि नेताओं को आ जाना होता है कोल वाशरी मालिक को जाना होता है और जाते भी हैं कभी कदार ऐसी कारों में जाते हैं वहां पर प्रदूषण कितने मात्रा में है इसका पता नहीं होता है किसानी जमीन पूरी मरुस्थल हो चुकी है उत्पादन कम हो गया है जिसको लेकर के आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ दिलीप अग्रवाल के द्वारा वहां की स्थानीय 9 ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीण लोगों से बात हुई है और उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थन में कॉल वासी नहीं खुलने के विरोध करने के लिए जनाक्रोश रोड पर उतरने के बाद कही है और इसकी याचिका हाईकोर्ट लगाने की बात हुई है प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल ने इस प्रकार के केंद्र और राज्य के कुचक्र का विरोध किया है कृषि भूमि का रकबा घटते जा रहा है चंद उद्योगपतियों को सरकार लाभ पहुंचा रही है चाहे वह केंद्र की वह राज्य की हो किसान हितेषी बोलने वाली कार्य सरकार भी कोल माफियाओं को ही बढ़ावा दे रही है हम इसका लगातार विरोध करेंगे और पत्थर ग्राम पंचायत में कॉल बासी नहीं खुलने देंगे सरकार से चाहे हमारे दो दो हाथ हो जाए प्रवक्ता ने यह कहा