Crimeछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग चिल्फ़ी। अन्तर्राजिय चोर गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार संगठित चोर गिरोह के कब्जे से 01 नग 10 चक्का ट्रक रकम 10 लाख 02 पल्सर बाइक 160000 रुपये कटर 10 हजार जप्त

कुल रकम 11 लाख 70 हजार कीमत जप्त

शहरों में घूम घूम कर सुने जगहों वाले स्थानों पर देते थे चोरी की घटना को अंजाम

अपराध के खिलाफ चिल्फी पुलिस कि कार्यवाही लगातार जारी

कवर्धा, चिल्फ़ी। मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के द्वारा क्राइम मीटिंग के माध्यम से समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए चिल्फी पुलिस द्वारा अपराधों पर लगातार कार्यवाही की जा रही । इसी दौरान बॉडर पर वाहनों कि सामान्य जांच कि जा रही थी । जांच दौरान रायपुर की तरफ से एक 10 चक्का ट्रक जिसका नम्बर GJ 06 ZZ7245 था । जिसमे बैठे लोगों की गतिविधि संदिग्ध थी । जो पुलिस को देखकर ट्रक को रोककर भागने लगे । चिल्फी पुलिस टीम द्वारा भाग रहे सभी पांच लोगों को दौड़ा कर घेराबन्दी करके पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 1 ) ऐश कुमार पिता शोभान सिंह उम्र 30 वर्ष थाना हाट जिला देवास मध्यप्रदेश
2 ) अशोक पिता सज्जन सिंह उम्र 50 वर्ष थाना पिपलिया जिला देवास मध्यप्रदेश
3) प्रवीण कुमार पिता राजकुमार उम्र 28 वर्ष थाना हाट जिला देवास मध्यप्रदेश
4) अंतिम पिता बलराम थाना हाट जिला देवास मध्यप्रदेश
5 ) अभिलाष सिंह पिता दिलीप कुमार सिसोदिया थाना सोनकक्ष जिला देवास मध्यप्रदेश ।
बताया । अलग अलग पूछताछ करने पर जवाब में विभिन्नता पाये जाने पर बारीकी से पुनः पूछताछ कर ट्रक की तलासी ली गई । तलासी में ट्रक के डाले में दो पल्सर मोटरसायकल, कटर व अन्य ओजार मिला । जिसे बाहर से पूण रूप से तिरपाल से ढक दिया गया था । सम्बंधित सामान के सम्बंध पूछताछ करने पर रायपुर शहर से दो पल्सर मोटरसायकल को चोरी करके ट्रक में डालकर इंदौर ले जाना बताया । व दीगर राज्यो में घूम घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया । जांच टीम द्वारा आरोपीयो का पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत कानूनी प्रकिया व कोविड नियमो का पालन करते हुवे गिरफ्तारी व जप्ती की कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी से पूछताछ करने पर अवैध धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से दीगर राज्यो में घूम घूम कर संगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया । व चोरी की वाहन को ले जाकर इंदौर में खपाना बताया ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग, रूपेश देवांगन व सम्पूर्ण चिल्फी थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button