चेयरमेन वोरा ने किया कांग्रेस के निर्माणाधीन राजीव भवन का निरीक्षण Chairman Vora inspected Rajiv Bhawan under construction of Congress

दुर्ग/ छग के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के परिकल्पना के अनुरुप निर्माणाधीन कांग्रेस भवन का वरिष्ठ विधायक एवं स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल ने निरीक्षण किया। चेयरमेन वोरा ने कहा कि निर्माणाधीन कांग्रेस भवन अब राजीव भवन के नाम से जाना जाएगा। 20 अगस्त को लोकार्पण किया जाना है। इस संबंध में तैयारी देखी व ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं उनके कार्यो की प्रशंसा की। शीघ्र ही कांग्रेसजनों को अपना सुव्यवस्थित सुसज्जित कांग्रेस भवन होगा। जिसमें कांग्रेस पार्टी के रीति और सिद्धांतो को आमजन तक पहुंचाएंगे। निरीक्षण के दौरान मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद, एल्डरमेन राजेश शर्मा, पाशी अली, वरिष्ठ अधिवक्ता कमल वर्मा उपस्थित थे।