मास्क पर भिलाई निगम का कार्यवाही अभियान Action campaign of Bhilai Corporation on masks

भिलाई/ कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता को लेकर भिलाई निगम कार्यवाही अभियान को लेकर और सख्त हो गई है, मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है, आज भिलाई शहर के विभिन्न स्थानों में 46 लोगों से 5550 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वहीं मास्क को फैशन के रूप में लटकाने वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। दुकानों का निरीक्षण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क की अनिवार्यता की जांच की जा रही है। व्यवसायियों को हिदायत दी जा रही है कि ग्राहकों को तभी सामान दे जब वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से पहने हो। निगम की टीम ने व्यापारियों से अपील किया कि सभी व्यक्ति कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करे ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। आज इसी के तहत दूसरे दिन भी सुपेला सब्जी मंडी के निरीक्षण के लिए नेहरू नगर जोन की टीम आकाशगंगा पहुंची, वहां पर 18 लोगों के द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था जिनसे 2850 रुपए जुर्माना वसूल करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार जोन 03 मदर टेरेसा नगर में 12 लोगों से 1250 एवं जोन 04 में 8 लोगों से 950 तथा जोन 05 टाउनशिप में 5 लोगों से 500 रुपए अर्थदण्ड वसूल किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के परिपालन में सभी जोन क्षेत्र में मास्क की अनिवार्यता को लेकर मुहिम चलाई जा रही है, मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है! वही दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है, वाहनों को रोककर कार्यवाही की जा रही है!