खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गृहमंत्री का मनाया गया धूमधाम से जन्मदिन Home Minister’s birthday celebrated with pomp on the eve of birthday

भिलाई/ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने जन्मदिन के पूर्व संध्या पर होटल सेन्ट्रल पार्क में भिलाई के कांग्रेसी अतुलचंद साहू,अरूण सिसोदिया, इरफान खान,बृजमोहन सिंह,करमजीत सिंह बेदी, महेश जायसवाल द्वारा आयोजित संगीतमय एवं भव्य समारोह में केक काटकर मनाया। इस अवसर पर प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहले अपना जन्मदिन नही मनाता था, मैं गांव का आदमी पहले जन्मदिन याद नही रहता था स्कूल के रजिस्टर में जो लिख गया वहीं जन्मदिन हो गया। जब मुझे आप लोगों ने सांसद बनाया तो भिलाई वालों ने मेरे निवास पर आकर मुझे जन्मदिन की बधाई देते थे और धीरे धीरे यह भव्य रूप लेता गया और कांग्रेस के कार्यकर्ता और आमजन मेरे जन्मदिन पर कार्यक्रम कर मुझे बधाई देने का कार्य कर रहे हैँ।

कार्यक्रम के पश्चात सुपेला थानाप्रभारी सुरेश ध्रुव व इरफान खान ने भी गाना गाकर माहौल को और खुशनुमा बना दिया।
ईश्वर ने जितनी जिंदगी दी है कोशिश करनी चाहिए कि उसे खुशनुमा माहौल में बनाये रखते हुए जिये। साहू ने कहा कि पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन आदमी कमाना बड़ा मुश्किल है। हम लोग सार्वजनिक रहते है, इस दौरान लोग सामने बढाई करने और नारा लगाने वाले तथा पीछ पीछे बुराई करने वाले बहुत रहते है लेकिन जिसके पीठ पीछे भी लोग बुराई नही करें वहीं असली पूंजी है। मुझे अब तक इनता ज्ञात है कि मैं अगर किसी का हित नही किया तो अहित भी नही किया। गृहमंत्री ने आगे कहा कि राजनीति एक काली कोठरी है लेकिन इसके बाद भी मुझपर कोई दाग नही लगा। ये भिलाई वालों की ही देन है कि मेरा जन्मदिन मनाया शुरू किया और आज मेरे जन्मदिन पर बड़ा कार्यक्रम रखकर मेरा जन्मदिन मनाते है। उन्होंने आगे कहा कि मैं भी इन्सान हूं, यदि मुझसे कोई गलती हो जाये तो आप लोग मुझे जरूर बताये ताकि मैं अपनी गलती को सुधार सकूं।

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री बदरूद्दीन कुरैशी, विधायक भजन सिंह निरंकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू,सुश्री नीता लोधी, प्रदेश कांग्रेस सचिव जितेन्द्र साहू, के के झा, उद्योगपति आशुतोष तिवारी, चरणचीत सिंह खुराना, रतनदास गुप्ता, आर एन वर्मा, राजेश शर्मा, संदीप निरंकारी, धर्मेन्द्र यादव, संजय ओझा, इन्द्रजीत सिंह (छोटू भैय्या) निलू ठाकुर, अमित जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सिंह,बालोद एडीएम ए के बाजपेयी, प्रेस क्लब की अध्यक्ष सुश्री भावना पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, अरविंद सिंह, हरप्रीत भाटिया, योगेश गुप्ता, यशवंत साहू, दीपक दास, इस्माईल खान, योगेन्द्र पाण्डेय,धीरज शुक्ला, चेम्बर्स ऑफ कामर्स के अजय भसीन एवं गारगी शंकर मिश्रा, छॉलीवुड के डायरेक्टर पवन गुप्ता,साहित्यकार शमशीर सिवानी, कैट के मोहम्मद अली हिरानी सीजू एंथोनी,केशव बंछोर,  केशव बंटी हरमुख, शमशेर सिद्दिकी, अलीहुसैन सिद्दिकी, केशव चौबे, अरूण सिंह, सुमीत पवार,दीपक दुबे, जोहन सिन्हा, अज्जु कुरैशी, पूर्व पार्षद दुर्ग फत्ते सिंह भाटिया, राय सिंह सिकोला, सुरेश देवांगन, दीपक दुबे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत बंजारे, याकूब खान, रिसाली युवक कांग्रेस के समीर साहू, विनोद गुप्ता, लक्ष्मीपति राजू,सेवादल के राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर लोकनिर्माण मंत्री साहू को जन्मदिन की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button