छत्तीसगढ़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा बिक्री पर रोक लगाने के लिए झेरिया यादव समाज बेरला के द्वारा आज बेरला अनुविभागीय अधिकारी को जिला कलेक्टर बेमेतरा के नाम ज्ञापन सौंपा To ban the sale of meat and liquor on the day of Shri Krishna Janmashtami, Jheria Yadav Society, Berla submitted a memorandum to the Sub-Divisional Officer of Berla in the name of District Collector Bemetara.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा बिक्री पर रोक लगाने के लिए झेरिया यादव समाज बेरला के द्वारा आज बेरला अनुविभागीय अधिकारी को जिला कलेक्टर बेमेतरा के नाम ज्ञापन सौंपा

जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा बिक्री पर रोक लगाने कि आवश्यक है इन सभी प्रकार के विषयों को लेकर आज बेमेतरा कलेक्टर के नाम बेरला अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा बिक्री पर रोक लगाने के लिए झेरिया यादव समाज बेरला के द्वारा आज बेरला अनुविभागीय अधिकारी को जिला कलेक्टर बेमेतरा के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे कहा गया है कि आगामी 30 अगस्त 2021 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है इस दिन का पर्व यादव समुदायों का प्रमुख धार्मिक त्यौहार है इस दिन भगवान श्रीकृष्ण जी कि लीलाओं का झांकी प्रदर्शन का आयोजन किया जाता है जिसमे जनमानस का भगवान के प्रति श्रद्धा एवं आस्था होता है और परिवार मे नैतिकता प्रेमतत्व कि भावना जागृत होती है इस सभी गतिविधियों को देखते हुए जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा बिक्री पर रोक लगाने कि आवश्यक है इन सभी प्रकार के विषयों को लेकर आज बेमेतरा कलेक्टर के नाम बेरला अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया जिसमे उपस्थित बेमेतरा जिलाध्यक्ष चिंताराम यादव जिला सचिव अनुज यादव बेरला ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव उपाध्यक्ष सुखीराम यादव नगर अध्यक्ष परदेशी यादव उपाध्यक्ष तिरिथ यादव सचिव अमलेश यादव कोषाध्यक्ष प्रेम यादव पार्षद प्रमोद गौसेवक सरंक्षक रमेशर यादव पुरूषोत्तम यादव प्रकाश यादव धरमपाल यादव राजकुमार यादव लल्ला यादव कोमल यादव धनेश यादव रबि यादव मोहन यादव धर्मेंद्र यादव आदि यादव बंधु मौजूद रहे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button