छत्तीसगढ़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर परिसर में शासन के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

छत्तीसगढ़ अंधियारखोर :-  आज दिनांक 05/08/2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर परिसर में शासन के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधान पाठक भूषण साहू जी एवं सहदेव साहू विशेष रूप से उपस्थित हुए एवं इस कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।शाला परिसर को सुरम्य, सुंदर स्वरूप प्रदान करने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर कचनार,गुलमोहर,अशोक,बादाम एवं अन्य छायादार,फलदार तथा फूलों के पौधों का रोपण किया गया।संस्था के कृषि संकाय प्रभारी दिव्या शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विधिवत वृक्षारोपण कार्य किया।इस अवसर पर संस्था प्राचार्य बी आर हिरवानी,व्याख्याता सुनील झा, एस के वैष्णव,के आर सिंग्रमे,गिरवर राजपूत,अनुराधा साहू,जयंती वैष्णव,श्यामा तिवारी,पूनम पाण्डेय,खुशबू शर्मा, हिरेंद्र मांडले ,सरिता वर्मा,संतोष यादव सहित ग्राम वासियों एवं विद्यार्थियों ने एक एक वृक्ष लगाकर उसके संवर्धन एवं संरक्षण का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button