बनजुगानी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
कोंडागांव । संकुल बनजुगानी मे संकुल स्तरीय प्रवेशोत्सव मनाया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद कोंडागांव अध्यक्ष सुश्री संगीता मरावी व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनीष कौशल ने की । कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के फोटो पर पूजा अर्चना कर की गई। श्री रूपदास नाग सर द्वारा माता सरस्वती वंदना गाया गया ततपश्चात नव प्रवेशी बच्चों को मुख्य अतिथि सुश्री संगीता मरावी जनपद अध्यक्ष के द्वारा तिलक लगाकर पाठ्यपुस्तक व गणवेश, चॉकलेट वितरण कर शाला प्रवेश किया गया ।
इस कार्यक्रम मेँ संकुल के 15 प्राथमिक शाला, 07 उच्च प्राथमिक शाला, 02 शा. उ. मा. विद्यालय शामिल हुये । कार्यक्रम मे संकुल के सभी शालाओं के स्व: सहयता समूह, संकुल के सभी शालाओं के शाला प्रबंधन समिति, पालक, संकुल के सभी शिक्षक शामिल हुये, संकुल समन्वयक श्री रोशन सहारे, संकुल प्रभारी श्री गंगा नेताम, प्रचार्य श्री उमेश मंडावी, श्री रूपदास नाग, श्री रामसिंह नेताम, श्री राजेंद्र नेताम, श्री कमल कश्यप, सुश्री माधुरी मेश्राम, श्रीमती सत्या गौतम, श्री संतोष ठाकुर, श्रीमति प्रीती गोस्वामी, सुश्री इवमति कौशिक, श्री किशन सोरी, श्री दुलेश्वर देवांगन, श्री बिरस यादव, श्री मनोज चौहान, श्री बृजलाल कोर्राम, श्री रति नेताम, श्री सूरज नेताम, श्री नोहरू नेताम, श्री भारत कौशल, श्री सुकमन नेताम, श्री पुनउ कुमेटी, श्री रमेश ठाकुर, श्री उमेश देवांगन, श्री विनोद उसेंडी, श्री प्रभु मरकाम, श्री दया नेताम, जन प्रतिनिधि, बड़ी संख्या मे पालक व संकुल के बच्चों ने कार्यक्रम मेँ शामिल हुए। कार्यक्रम मेँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का सन्देश सुश्री संगीता मरावी जनपद अध्यक्ष के द्वारा पढ़कर सुनाया गया कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।