कोण्डागांव: डोंगरीपारा में शाला प्रवेशोत्सव के साथ हुआ पौधारोपण

कोण्डागांव। कोरोना महामारी के इस दौर में पिछले डेढ साल से बच्चों के लिए शालाएं बंद थी और अब जाकर शालाओं के पट खुले हैं। शाला की पालक समिति एवं ग्राम पंचायत की अनुशंसा उपरांत ही शालाएं खोली गई है। जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक एवं प्रधान अध्यापक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शालाएं खुलने के इस तारतम्य में प्राथमिक शाला डोंगरीपारा संकुल केंद्र बाखरा में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी बच्चों का गुलाल वंदन कर स्वागत किया गया एवं उन्हें गणवेश एवं निःशुल्क पाठय पुस्तक वितरित किया गया। इसके पश्चात शाला परिसर में जनभागीदारी समिति, पालकों एवं ग्रामीणों की सहायता से फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शिक्षक, बच्चे एवं पालकगण, जनभागीदारी समिति के सदस्य, मध्यान्ह भोजन महिला समूह के सदस्य, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड पंच उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम संकुल समन्वयक राजूराम दीवान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।