छत्तीसगढ़

राज्य खेल पुरस्कार आवेदन करने की तिथि बढ़ी 10 अगस्त तक State Sports Award application date extended till August 10

राज्य खेल पुरस्कार आवेदन करने की तिथि बढ़ी 10 अगस्त तक
 नारायणपुर 05 अगस्त 2021 – छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अंलकरण सें सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को प्रदान किये जाते हैं। इसके लिए विभाग द्वारा 7 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसे बढ़ा कर अब 10 अगस्त कर दिया गया है। आवेदन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय या संचालनालय में राज्य खेल संघों से अनुशंसा सहित आवेदन निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय अवधि में जमा किए जा सकते हैं। खिलाड़ी को पृथक-पृथक वर्षों के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्रों का प्रारूप मय विज्ञापन विभाग की वेबसाइट  डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटस्पोटर्सवायडब्ल्यूसीजीडॉटजीओव्हीडॉटइन पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button