छत्तीसगढ़

अहिवारा विधानसभा के मुख्य मार्ग का निरिक्षण किया गया, देखिए सड़क की दुर्दशा- दिलीप अग्रवाल प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी The main road of Ahiwara assembly was inspected, see the condition of the road – Dilip Agarwal State Spokesperson Aam Aadmi Party

आज हमारे द्वारा अहिवारा विधानसभा के मुख्य रोड का निरीक्षण किया गया यह रोड विगत 10 सालों से जर्जर अवस्था में और क्योंकि मुख्यमंत्री जी का ग्रह ग्राम जिला दुर्ग है दुर्ग जिले की विधानसभा अहिवारा जहां से

 

 

 

विधायक रूद्र गुरु मंत्री हुई है और उनके गृह ग्राम क्षेत्र सड़कों की बदहाल व्यवस्था देखते ही बन रही है जिस प्रकार दर्री कोरबा के विधायक जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री प्रभारी मंत्री भी हैं उनके गृह ग्राम की रोड उनकी कार्य करने की क्षमता को प्रदर्शित कर रही है कहने का तात्पर्य है 15 साल भाजपा की सरकार में सड़के नहीं सुधरी ढाई साल कांग्रेस की सरकार में सड़कों की और दुर्दशा हो रही है आए दिन दुर्घटनाएं मौतें हो रही है और सरकार कुलकर्णी नींद में सो रही है यह पूरे छत्तीसगढ़ के रोडो का हाल कुछ इसी प्रकार है और सरकार किसानों को 25 सो रुपए समर्थन मूल्य धान का तय करके अपनी पीठ थपथपा रही है जिन राज्यों की सड़कें इतनी बुरी हो उन राज्यों की आर्थिक समृद्धि कितनी हो सकती है यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है अब तो ऐसा हो गया है गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढे हैं यह कहना भी मुश्किल हो गया है जब जब हम सवाल करते हैं सड़कों पर हो स्कूल पर हो खाद बीज पर हो अस्पताल पर हो कांग्रेसी बंधू जन दिल्ली की ओर इशारा करते हैं हम भी दिल्ली की ओर इशारा कर रहे हैं राज्य की कांग्रेस सरकार को वहां पर 7 सालों में स्कूल अस्पताल रोड ओवर ब्रिज शिक्षा स्वास्थ्य पर एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया पर छत्तीसगढ़ में 21 सालों के शासन तंत्र में न शिक्षा पर कुछ उपलब्धि हासिल हुई 9 स्वास्थ्य पर कुछ उपलब्धि हासिल हुई जनता कंगाल की कंगाल है नेता सारे मालामाल हैं जो सरकार रोड नहीं सुधार सकती और राज्य का सुधरेगी नेताओं को तो उन लोगों से अभी गुजर ना नहीं है 2023 को चुनाव आएगा तब गुजरेंगे कांग्रेस सरकार 2023 में कोई कारनामा करके दिखाती है कि सिर्फ और सिर्फ जुमले ही रह जाते हैं जिस प्रकार से चिटफंड कंपनी का पैसा वापस करना जुमला अनियमित कर्मचारियों को स्थाई करने का जुमला बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का जुमला विधा और विधवा पेंशन बढ़ोतरी का जुमला पूर्ण शराबबंदी गंगाजल की कसम उठा कर के जुमलेबाजी राज्य में बढ़ते हुए अपराध सरकार की जुमलेबाजी भू माफियाओं का साम्राज्य स्थापित हो गया है रेत माफियाओं का साम्राज्य स्थापित हो गया है और सभी कांग्रेसी साथी घड़ी हैं राज सरकार रोडो पर कब ध्यान देगी यह तो दूर की कौड़ी नजर आ रही है पर इनके विधायक दे तू के बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं हमारी नजर में ढाई साल की कांग्रेसी सरकार सभी व्यवस्थाओं में विफल साबित हुई है और आने वाले समय में भी राज सरकार राज्य का विकास नहीं चाहती सिर्फ सिर्फ अपना विकास अपने चाहतों का विकास उस जमीन दलाली के माध्यम से हो वह रेट दलाली के माध्यम से हो यही करना राज सरकार का उद्देश्य एकमात्र है सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लोगों की जाने जा रही है सरकार है कि बेपरवाह है जनता की जान माल से सरकार का कोई वास्ता नहीं है सरकार कान नाक आंख सभी के सभी चीजें बंद हैं सरकार सुने ना सुने आम आदमी पार्टी उनकी भ्रष्ट व्यवस्था को जनता को लगातार दिखाती रहेगी क्योंकि सरकार अराजक हो चुकी है निरंकुश हो चुकी है विपक्ष भी मौन बैठा हुआ है ऐसा लगता है छत्तीसगढ़ राज्य में विपक्ष नाम की कोई चीज ही नहीं है बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं और छत्तीसगढ़ राज्य को लूट रहे हैं

Related Articles

Back to top button