कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी आदिवासी भाईयों को कह रहे हैं अनपढ़, जाहिल गँवार जो गलत है, दिलिप अग्रवाल ने जताई नाराजगी।Indecent remarks by Congress MLA Brihaspati Singh are telling tribal brothers illiterate, goth idiots which is wrong, Dilip Aggarwal expressed displeasure.

बृहस्पति सिंह विधायक अमेरिका पुर के द्वारा हमारे राज्य के आदिवासी भाइयों को अनपढ़ जाहिल अंगूठा टेक कहा गया यह अपने आप में एक बहुत निंदनीय वक्तव्य है कांग्रेश के इन विधायक को पता भी नहीं है की आदिवासी हमारे राज्य की शान है और हमारे राज्य की आदिवासी प्रतिभाएं पूरे भारत में विख्यात है वही पत्रकारों को वक्तव्य देते हुए विधायक के द्वारा ओछी टिप्पणी की गई विधायकों से भी इन्होंने बदसलूकी की कांग्रेस के विधायक आए दिन दिवाली टिप्पणी करने के लिए जाने जाते हैं ढाई वर्ष में राज्य का विकास तो हो नहीं पाया पर उस राज्य के आदिवासी भाइयों का कांग्रेसी विधायक ने अनपढ़ जाहिल अंगूठा टेक कहकर अपमान किया वही पत्रकारों से भी अभद्र व्यवहार किया इसकी हम सीखें प्रतिक्रिया करते हैं कांग्रेसी विधायक को सार्वजनिक तौर पर हमारे आदिवासी भाइयों से तथा पत्रकार बंधुओं से माफी मांगनी चाहिए अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो आम आदमी पार्टी विधायक के निवास का घेराव करेगी क्योंकि यह आदिवासियों की अस्मिता का सवाल है बीजेपी में भी आदिवासी विधायक हैं और वह पढ़े-लिखे ऐसा कहते हैं तो क्या वह बीजेपी के पढ़े-लिखे आदिवासी विधायक इस टिप्पणी में मौन रहेंगे कांग्रेसमें भी आदिवासी विधायक हैं एक कांग्रेसी विधायक के द्वारा आदिवासियों का इतना घोर अपमान पत्रकारों से बदसलूकी यह कांग्रेसका चाल चरित्र चेहरा है क्या ऐसे विधायक को पद पर रहने का अधिकार है जिनके द्वारा आदिवासियों का अनपढ़ कहकर अपमान किया गया आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल ने बृहस्पति सिंह से उनकी डिग्री मांगी है वह सार्वजनिक तौर पर दिखाएं वह कहां तक पढ़े लिखे हैं नहीं तो बृहस्पति सिंह को भी अनपढ़ ही माना जाएगा