खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में सर्कुलर जारी , Circular issued regarding organizing Independence Day celebrations

दुर्ग/स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के आयोजन को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतते हुए आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के आयोजन में कटौती की गई है। राजधानी रायपुर एवं जिला मुख्यालयों में प्रातः 9ः00 बजे मुख्य समारोह प्रारंभ होगा। अन्य जिला मुख्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में इसके पूर्व कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। जिससे इन कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य समारोह में भाग ले सकेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। समारोह में ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। राज्य स्तर पर रायपुर में मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी जाएगी।  मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ि़यों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स, डाॅक्टर, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।जनपद पंचायत/तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होगा। जनपद पंचायतों में जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा एवं नगरीय निकायों में निकाय के अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत/बड़े ग्राम स्तर पर पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े ग्रामों में गांव के मुख्या के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह ऐसे शैक्षणिक संस्थाान जो खोले गए हैं वहां छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा। यहां स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। लेकिन सामूहिक रैली, सांस्कृृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता आयोजित नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button