गोंडगिरी उपकेंद्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृतA massive tree plantation program was organized as per the instructions of the government in the Andhiyarkhor campus of the Government Higher Secondary School. 3.15 MVA in Gondgiri sub-station. energized additional power transformer of
गोंडगिरी उपकेंद्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत
साढे़ तीन हजार से अधिक उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 05 अगस्त 2021-छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं एवं किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा विभागीय संभाग साजा के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र (सबस्टेशन) गोंडगिरी में 3.15 एम.व्ही.ए. का एक अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर लगाकर उर्जीकृत किया गया है, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 03 हजार 680 उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र की क्षमता बढ़ गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है। श्री पटेल ने इसे क्षेत्र में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय बताते हुए कहा कि 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन गोंडगिरी में अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्राम गोंडगिरी सहित घटियाकला, मुड़पार, मौली, चण्डी, तिलाई, करेली, सांकरा, देवादा, बांसा तथा आसपास के अन्य गांवों के लगभग 03 हजार 680 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा कार्यपालन अभियंता द्वय श्री जे.जगन्नाथ प्रसाद एवं श्री डी.के.रात्रे एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पाॅवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर लगने से किसानों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395