शहीद दीपक एवं धर्मेंद्र राठौर की स्मृति में युवाओं ने बड़ी संख्या में किया रक्तदानMahamastakabhishek of Lord Parshvanath will be done by 108 Kalash Youth donated blood in large numbers in memory of martyr Deepak and Dharmendra Rathore

*शहीद दीपक एवं धर्मेंद्र राठौर की स्मृति में युवाओं ने बड़ी संख्या में किया रक्तदान* कन्नौजिया राठौर समाज सामुदायिक भवन पोरथा (सक्ति ) मे निःस्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ और धरम ब्लड बैंक चाम्पा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाएं। युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के महान कार्य में नारीशक्ति का भी विशेष योगदान रहा। अमर शहीद दीपक भारद्वाज के पिता राधेलाल भारद्वाज और स्व. श्री धर्मेंद्र राठौर शिक्षक के बड़े भाई एवं पुत्र ऋषभ राठौर और गांव के सरपंच मधु श्याम राठौर और संस्था के सदस्य गण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर भारत माता, सरस्वती माता, अमर शहीद दीपक भारद्वाज एवं स्व. धर्मेंद्र राठौर शिक्षक के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ग्राम पंचायत पोरथा के सरपंच इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किये उन्होंने कहा यह बहुत ही अच्छा पल है की हमारे क्षेत्र के युवा ऐसा आयोजन कर लोगों को जागृत कर रहे हैं और समाज में रक्तदान की इस महान कार्य में अपनी समय व रक्तदान कर रहे हैं वही शहीद दीपक भारद्वाज के पिता श्री राधेलाल भारद्वाज ने कहा कि उनका पुत्र नक्सलियों से वीरता पूर्वक लड़ते-लड़ते शहीद हो गए और देश के नाम अपनी जान कुर्बान कर दिए मुझे गर्व है अपने पुत्र पर और इस कार्यक्रम के आयोजक को शुभकामनाएं और बधाई दी वही स्वर्गीय धर्मेंद्र राठौर शिक्षक के परिवार से उनके बड़े भाई और उनके पुत्र शामिल हुए उन्होंने भी कार्यक्रम की सराहना की और आगे भी इस तरह का कार्यक्रम करने की इच्छा प्रकट की, घनश्याम श्रीवास अध्यक्ष जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ ने वीर शहीद दीपक भारद्वाज और धर्मेंद्र राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज सेवा के लिए रक्तदान करने आगे आएं युवा रक्तदानवीर को शुभकामनाएं दिए और सराहना भी किए नर सेवा ही नारायण सेवा है कहा, साथ ही आयोजक मंडलों को ऐसा आयोजन के लिए बधाई दी । इस कार्यक्रम में ग्रामीण युवा संघ केंद्र भुरसीडीह के सदस्यों ने भी आकर रक्तदान किया और कार्यक्रम में पूरे टीम का सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में 39 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य सपन राठौर, रविशंकर राठौर मनीष लक्ष्वानी, उत्तम यादव, राकेश श्रीवास, राजेश कवर बालकृष्ण पांडे, सूरज टंडन मनोज, राहुल बरेठ,राहुल राठौर , हेमंत केवट,अर्जुन साहू,प्रकास राठौर, बसंत राठौर,और धरम ब्लड बैंक के सभी स्टाफ और स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरथा के समस्त मेडिकल टीम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश राठौर जी पसीद ग्राम पंचायत सरपंच श्री जिनेंद्र राठौर जी बलौदा उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव जी घनश्याम श्रीवास जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सराहनीय योगदान रहा।