देश दुनिया

एशियन स्कूल चेस चैम्पियनशिप में साची ने जीता सिल्वर मेड़ल673.7 mm average rainfall in the district so far Saachi won silver medal in Asian School Chess Championship

एशियन स्कूल चेस चैम्पियनशिप में साची ने जीता सिल्वर मेड़ल

– चैम्पियनशिप में एशिया के 24 देशों के 70 प्रतिभागियों ने लिया था भाग

– वर्ल्ड स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी दिल्ली की साची जैन

नई दिल्ली।

ऑल इण्ड़िया चेस फेड़रेशन अण्ड़र 12 आयु बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज की चैम्पियन बनने के बाद दिल्ली की साची जैन ने एशियन स्कूल अन्डर-13 गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2021 में सिल्वर मेड़ल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 24 देशों के 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस उपलब्धि को अर्जित करने के उपरान्त साची जैन अब वर्ल्ड स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। साची जैन की इस उपलब्धि पर उनको देश और विदेश से शुभकामनाएं मिल रही है। शुभकामनाएं देने वालों में यूएसए में रहने वाली राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित भारत की पहली डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलर कविता दलाल, अंतरराष्ट्रीय शूटर सीमा तोमर आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button