युवक द्वारा युवती के सामान्य फोटो को अश्लील तस्वीर में तब्दील किए जाने के मामले में रतनपुर पुलिस की कार्यवाही…
रतनपुर – आधुनिक तकनीक का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। ऐसे ही एक मामला अकलतरी निवासी युवक द्वारा एक युवती के सामान्य फोटो को अश्लील तस्वीर में तब्दील किए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए रतनपुर पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है। 09 जून को 19 वर्षीय युवती के सामान्य फोटो को अकलतरी में रहने वाले 21 वर्षीय अरविंद साहू ने फोटोशॉप के जरिए अश्लील तस्वीर में तब्दील कर दिया और फिर उसे सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए वायरल करने की धमकी देते हुए युवती को परेशान करने लगा, जिसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई , शिकायत दर्ज होते ही आरोपी अरविंद साहू फरार हो गया था। रतनपुर पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि 03 अगस्त को आरोपी अरविंद साहू ने कोटा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसके बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपी को 01 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया। जांच के दौरान आरोपी द्वारा इस्तेमाल मोबाइल को भी जप्त कर लिया गया है।