जांजगीर

छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने आश्रमों, छात्रावासों का  सतत निरीक्षण करें- कलेक्टर,

जांजगीर-चांपा, – कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में गठित महिला सहायता समिति की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालय प्रारंभ किये जा रहे है, उन्होंने कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के सभी छात्रावासों का सतत निरीक्षण किया जाए। छात्रावासों में छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर ब्यवस्था सुधार एवं सुझाव देने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु छात्रावासों में की जाने वाली व्यवस्थाओ की  समीक्षा की।
राष्ट्रीय पोषण माह को जन आंदोलन बनाने के लिए बनेगी कार्ययोजना –
     महिला सहायता समिति के पश्चात जिला पंचायत सीईओ  गजेन्द्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति में राष्ट्रीय अभियान अंतर्गत अभिसरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण अभियान के त्रैमासिक प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत सभी विकासखंड स्तर पर ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन करने के निर्देश दिए और पोषण वाटिका के लिये कार्ययोजना तैयार करने को कहा। राष्ट्रीय पोषण माह मनाये जाने हेतु सभी सहयोगी विभाग को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय पोषण माह को जन आंदोलन बनाने के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया।
     बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.आर. बंजारे, उप संचालक कृषि विभाग श्री एम.आर. तिग्गा, उप संचालक समाज कल्याण श्री तिलकेश भावे, सर्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी, उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही, ग्राम पंचायत जाटा सरपंच श्रीमती अनिता मिरी, पार्षद श्रीमती अंजली देवांगन, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजू राठौर सहित संबंधित विभाग के जिला अधिकारी  एवं सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button