छत्तीसगढ़

स्वच्छता पखवाडा के अंर्तगत युवाओ ने किया पौधा रोपणChhattisgarh Sarva Adivasi Samaj is not organizing any Maharally tomorrow :- Lakheshwar Kashyap Youth planted saplings under Swachhta Pakhwada

स्वच्छता पखवाडा के अंर्तगत युवाओ ने किया पौधा रोपण

कवर्धा, 04 अगस्त 2021। नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में चारो ब्लॅाक मे स्वच्छता पखवाडा 1 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत युवा मंडल और युवती मंडल के सदस्यों ने आज अपने गांव में सार्वजनिक जगह की साफ-सफाई कर, वृक्षारोपण कर स्वच्छ गांव हरित गांव कर संदेश लोगो को दिया। जिसमे चारो ब्लॅाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक लैनदास मोहले, कुलेश्वर निर्मलकर, चोकसिह राजपुत, सतीष पटेल, किर्ती चंद्रवंशी, योगेश देवांगन, मोहन साहू, पुनीराम यादव एवं युवा मंडल के सदस्य सभी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button