खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विजली विभाग के कर्मचारी तथा अधिकारी कर रहे है लापरवाही , Electricity department employees and officers are doing negligence Electricity department employees and officers are doing negligence

विभाग ,एडीओ विजली विभाग तथा जेई यसवंन्त कुशवाहा के मो0 नं0 पर फोन करने पर नही उठा रहे है*

सलेमगढ़ कुशीनगर   तरयासुजान विद्युत उपकेंद्र से संचालित ग्राम सलेमगढ़ मौजा मे बिजली का ट्रांसफार्मर सात दिन पूर्व जल गया।बीते शुक्रवार की रात मे ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद बिजली विभाग ने रिपेयर ट्रांसफार्मर लगाया।जो मात्र दो घंटे बाद रावा होते समय ही जल गया।फिर अंधेरी रात, उमश गर्मी में जीने को ग्रामीण मजबूर हैं।बिजली उपभोक्ता कौशल सिंह, हीरालाल पटेल, साधु शर्मा, किरेश पांडेय ने बताया कि हम लोग हफ्तेभर से अंधेरे और गर्मी मे जागकर रात बिता रहे हैं।बिजली विभाग नहीं सुन रहा है। जे.ई. यशंवत सिंह से जानकारी लेने की कोशिश किया गया तो फोन नही उठा रहे है वही इस भिषण गर्मी मे उपभोक्ता परेशान है । विजली विभाग कि इतन बडी लापरवाही है कि तीन बार ट्रासफार्ममर आया और तीनों जला हुआ ही भेजवाया और उपभोक्ताओं को मुर्ख बनाते रहेअनिवार्य रूप से बैठे निरीक्षण के समय शिविर स्थल पर राजस्व व लोक निर्माण विभाग व पेंशन शाखा के कर्मचारी मौजूद थे। इसे देख आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय मंे सभी विभाग कर्मचारियों को बैठना अनिवार्य है। नदारद रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button