जांजगीर

खाद और बीज को लेकर 6 अगस्त को कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

जांजगीर- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में 6 अगस्त शुक्रवार को जिले सभी 15 संगठन ब्लॉकों में ब्लॉक एवं नगर मुख्यालयों में केंद्र के मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश भर में खरीफ फसल के किसानी के समय उत्पन्न खाद और बीज की कमी खिलाफ कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात रासायनिक खाद और बीज की प्रयाप्त उपलब्धता हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी जी के सहमति पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त प्रभारी विशेष रूप से धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने बताया कि धरना प्रदर्शन कार्यक्रम कोविड19 के संक्रमण के बचाव को ध्यान रखते हुए चेहरे पर मास्क और शारीरिक दूरी बनाकर कार्यक्रम आयोजित होगी। कार्यक्रम के लिए अकलतरा ग्रामीण – मोतीलाल देवांगन, जांजगीर नगर – चुन्नीलाल साहू, सक्ती नगर – श्रीमती रश्मि गभेल, नवागढ़ – श्रीमती मंजू सिंह, बलौदा – श्री रमेश पैगवार, अकलतरा नगर – श्री इंजी रवि पाण्डेय, पामगढ़ – श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, बम्हनीडीह – श्री विनोद शुक्ला, चांपा नगर – श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, सक्ती ग्रामीण – श्री राइस किंग खूंटे, मालखरौदा – श्री रामराज्य पाण्डेय, डभरा – श्री ज्ञान चंद्रा, जैजैपुर – श्री तारकेश्वर गभेल, हसौद – श्री अमर सिंह बनाफर, जांजगीर ग्रामीण – श्री व्यास नारायण कश्यप को प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी कांग्रेस जनों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है

Related Articles

Back to top button