जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिया पहुंचे भरदा । छात्रों से पूछा हाल चाल
छत्तीसगढ़ :- स्कूल खुलने के बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का गांव गांव दौरा जारी है। पहले दिन सहायक जिला शिक्षा अधिकारी कलावती भगत, जोनल प्राचार्य एसएस ठाकुर ने विद्यालय भ्रमण कर विद्यालय प्रबंधन और छात्रों की उपस्थिति का निरीक्षण किया था। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य और सभापति राहुल योगराज टिकरिया हरियाली क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ग्राम भरदा मै शिक्षक, छात्र और जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता कर छात्रों की उपस्थिति, कोरोना संक्रमण की स्थिति, बैठक व्यवस्था और शिक्षा की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों को सुरक्षित रह कर नियमित पढ़ाई करने के लिए। अपने विद्यालय भ्रमण के दौरान कक्षा 9वी मोहल्ला क्लास में भी छात्रों से बातचीत किया। कक्षा 10 के छात्रों से उनकी पढ़ाई के बारे में चर्चा कर कहा कि घर में किसी की तबीयत खराब होने पर भी गंभीरता से लेना है और हॉस्पिटल जाकर जांच कराना है । आपकी तैयारी ऐसे होना है की विद्यालय बंद होने की स्थिति में भी आप घर पर रहकर पढ़ाई कर सकें।
उन्होंने शिक्षकों से शासन के निर्देशों के अनुसार 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को अलग-अलग दिवस में विद्यालय बुलाने के संदर्भ में जानकारी लिया। हाई स्कूल भवन का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के प्रबंधन से प्रभावित हुए। उन्होंने प्राचार्य और शिक्षकों से स्कूल की समस्याओं पर चर्चा किया। चर्चा में उन्हें बताया गया कि विद्यालय में अहाता की अत्यंत आवश्यकता है। अहाता नहीं होने के कारण विद्यालय में गंदगी और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं। संस्था के व्याख्याता विकेश कुमार ने उनसे हायर सेकेंडरी उन्नयन कर कृषि और होम साइंस विषय अध्ययन कराने हेतु सहयोग की अपील किया।
गांव भ्रमण के दौरान प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के सामने गहरे कीचड़ होने पर चिंता व्यक्त किया। जिला पंचायत सदस्य के विद्यालय निरीक्षण के समय संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार परगनिहा, व्याख्याता श्रीमती उषा यादव, श्रीमती सीमा मिश्रा, अंजली वर्मा, भूतपूर्व सरपंच भगवती परगनिहा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।