जांजगीर

शिक्षक डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी होंगे सम्मानित

 


लोरमी-आजादी के 75वे वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला डिण्डौरी मे विगत15वर्ष से सेवारत शिक्षक डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी को ग्राम पंचायत डिण्डौरी के सरपंच श्री संजीव शर्मा द्वारा शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कॄष्ट कार्य करने हेतु”पंडित रघुनंदन प्रसाद शर्मा समाज सेवक सम्मान”से सम्मानित किया जाएगा|

इसकी अगली कडी मे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रानूसंजय केशरवानी डिण्डौरी क्षेत्र क्रमांक एक द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर”श्रीमती राधिकासीताराम केशरवानी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान” से शिक्षक डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी को सम्मान प्रदान किया जाएगा|

डॉक्टर तिवारी को उक्त सम्मान सामाजिक,साहित्यिक,सास्सकॄतिक कार्यक्रम,सामुदायिक सहभागिता,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता,खेलकूद,योग व्यायाम,नवाचार,अनुशासन,पढाई तुहर द्वार ,आनलाईन आनलाईन,मुहल्ला क्लास के सफल संचालन,वैश्विक महामारी कोरोना मे की गयी सेवा एवं जनजागरण,तथा शासकीय एवं अशासकीय शताधिक राज्यस्तरीय,राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर लोरमी क्षेत्र का गौरव बढाने ,शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र मे किए गए उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button