भिलाई निगम क्षेत्र में 335 आवारा पशुओं की हुई धरपकड़ 335 stray animals caught in Bhilai Corporation area
भिलाईं/ नगर पालिक निगम भिलाई, क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ की जा रही है, साथ ही निगम का अमला पशुपालकों से रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों समझाईश दे रहे है कि वे अपने मवेशी के चारा, पानी सहित समुचित व्यवस्था स्वंय करें। रोका छेका अभियान के तहत मवेशियों को पकडऩे के लिए गठित विशेष दस्ता के अधिकारी बालकृष्ण नायडू ने बताया कि दल ने नेहरू नगर चौक से डबरापारा चौक तक नेशनल हाईवे, नंदिनी रोड, छावनी चौक, कुरूद, अवंती बाई चौक, गदा चौक, सुपेला चौक का निरीक्षण कर आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई की! सड़क किनारे घूम रहे 335 आवारा पशुओं की धरपकड़ अब तक की जा चुकी है। रोका छेका अभियान के तहत पकड़े गए गाय, बैल, भैंस, बछिया व अन्य पशुओं को निगम द्वारा संचालित शहरी गौठान में रखा गया है। पशुओं को पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर 97 पशुपालकों ने 40680 रूपए अर्थदण्ड देकर अपने मवेशी को छुड़ाकर ले गए है!
भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी एवं विशेष दस्ते के नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें पकडऩे की कार्यवाही की जा रही है। पकड़े हुए मवेशियों को शहरी गोठान में रखा जा रहा है और पशुमालिकों से अर्थदण्ड लेकर लौटाया जा रहा है।