चलती कार में लगी आग । कार चालक ने शीशे तोड़कर बचाई अपनी जान।Traders are cutting fertilizer permits from Aadhar card, open Abhay donation of farmers’ agriculture department to traders
चलती कार में लगी आग । कार चालक ने शीशे तोड़कर बचाई अपनी जान।
नेशनल हाइवे पर कार में लगी आग
जहाँ कुछ समय बाद अग्नि शमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
बेेेेमेतरा । कृषि मंडी गेट के सामने नेशनल हाइवे पर कार में लगी आग। कार चालक ने भागकर बचाई अपनी जान। इस तरह कार में आग लगते देख लोग भयभीत हो गए और कॉफी दूर हट गए। वहीं देखते ही देखते पूरी
कार जलकर खाक हो गई। जहाँ कुछ समय बाद अग्नि शमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।बताया जा रहा है चलती कार में आग लगी है, कार चालक जैसे- तैसे सड़क किनारे खाली जगह पर कार खड़ी कर बाहर निकला। वही चालक ने बताया कि कार में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।जब तक आग बुझाई जाती कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी । फिलहाल चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। निर्जन स्थान होने के कारण किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा के मददेनजर यातायात पुलिस घटना स्थल पहुंच गई थी।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395