छत्तीसगढ़
मोहतरा (ख) में सेल्समैन के मनमानी से जूझ रहे है ग्रामीण। 20 से 25 रुपिया प्रति किलो में दे रहे है शक़्कर

छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा जिला के छोटे से गांव मोहतरा (ख) में सेल्समैन खोरबाहर मानिकपुरी की मनमानी सामने आ रही है बता की भोले भाले ग्रामीणों को लूट रहे है शासकिय राशन दुकान में ग्रामीणों को शक्कर 20 से 25 रुपये प्रति किलो में दिया जा रहा है जबकि शासकीय रेट प्रति किलो 17 रुपये में दिया जाता है