छत्तीसगढ़

नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा एवं कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने “स्वावलंबन रथ“ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना रवानाOnline Kavi Sammelan organized by Falak Foundation Unit Chhattisgarh on the occasion of Munshi Premchand Jayanti Municipality President Shri Rishi Sharma and Collector Shri Ramesh Kumar Sharma flagged off the “Swavalamban Rath”

नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा एवं कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने “स्वावलंबन रथ“ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना रवाना

कवर्धा, 03 अगस्त 2021। दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, यूडीआईडी पंजीयन, दस्तावेजों के संकलन के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ 2 अगस्त सोमवार को कलेक्ट्रेट परसिर में नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा एवं कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा “स्वावलंबन रथ“ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री हरीश सक्सेना ने बताया कि दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण एवं उन्हें विशिष्ट पहचान (यूडीआईडी) प्रदान करने के लिए दस्तावेजों के संकलन के लिए इस माह विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है और माह अगस्त को स्वावलंबन मास के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि “स्वावलंबन रथ“ कबीरधाम जिले के चारो विकासखण्डों और जिले के सभी नगरीय निकायों में भ्रमण करते हुए दिव्यांगजनों के शत्-प्रतिशत् प्रमाणीकरण एवं उन्हे विशिष्ट पहचान (यूडीआईडी) प्रदान करने के लिए यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजो का संकलन करेगी ताकि जिले में निवासरत् दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

Related Articles

Back to top button