छत्तीसगढ़

नवनिर्मित पुलिस चेकपोस्ट का किया गया लोकार्पण नवनिर्मित पुलिस चेकपोस्ट का किया गया लोकार्पण Newly constructed police check post inaugurated

नवनिर्मित पुलिस चेकपोस्ट का किया गया लोकार्पण

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/आज दिनांक 03.08.2021 को बेमेतरा एवं कबीरधाम के सीमा में स्थित ग्राम उमरिया में नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट बैरियर में सर्वसुविधा युक्त आयरन कंटेनर व 02 नग anpr कैमरे जो राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चलने वाले गाड़ियों के नंबर उच्च आवर्धन क्षमता के साथ रीड करता है व इसका डाटा लगभग एक माह तक सुरक्षित रहता है । इसके साथ ही टेमरी चेक पोस्ट और देवर बीजा में भी यही कैमरा लगाया गया है तथा जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक द्वारा बेरला तथा नांदघाट में भी उपरोक्त कैमरे लगाया जायेगा की घोषणा की गई। उमरिया चेकपोस्ट पर लगाए गए कैमरे और चेक पोस्ट का लोकार्पण जिला कलेक्टर श्री विलास संदीपान भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुजुर द्वारा गणमान्य नागरिकों व स्थानीय ग्रामवासियों की उपस्थिति में चेक पोस्ट उमरिया का लोकार्पण किया गया। साथ ही दिगर राज्य एवं अन्य जिलों से आने वाले वाहनो के उपर सतत निगरान रखी जा सके। अपने उदबोधन में जिलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा लगने से निश्चित तौर पर सुरक्षा के दृष्टि से अपराध विवेचना एवं अपराधियो को पकडने में मदद मिलेगी तथा सभी दुकानदारो को सुरक्षा की दृष्टि से अपने -अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने अपील की गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, श्री रामकुमार बर्मन उपुअ(मुख्यालय), एसडीएम बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्री वैभव मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक बी. आर. ठाकुर एवं आस-पास क्षेत्र के सरपंच, पंच, कोटवार एवं वरिष्ठ जन, ग्रामवासियो एवं थाना/ चौकी की अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button