सहसपुर लोहारा नगर एवं निवेश के तहत गठित समिति की हुई बैठकTeacher-parent meeting concluded in PG college through online method Meeting of the committee constituted under Sahaspur Lohara Nagar and Investment
सहसपुर लोहारा नगर एवं निवेश के तहत गठित समिति की हुई बैठक
कवर्धा, 03 अगस्त 2021। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सहसहपुर लोहारा निवेश क्षेत्र के विकास योजना तैयार किये जाने के लिए छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17-क(1) के तहत गठित समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सांसद श्री संतोष पाण्डेय, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री विनय सोनी, निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला, अध्यक्ष जनपद पंचायत, सहसपुर लोहारा श्रीमती लीला धनुक वर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत, सहसपुर लोहारा श्रीमती उषा मनहरण श्रीवास, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत, सहसपुर लोहारा, श्री नवीन कुमार साहू, प्रतिनिधि,इंस्टीटयूट आफ आर्किटेक्ट इंडिया, सुश्री रश्मी चौधरी,प्रतिनिधि,इंस्टीटयूट आफ आर्किटेक्ट इंडिया, सरपंच ग्राम पंचायत बांधाटोला, छोटूपारा (पीपरटोला बडे), ग्राम पंचायत,बासिनझोरी (लखनपुर), ग्राम पंचायत,बानो, श्री नवीन कुमार गंजीर, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर, समिति के संयोजक एंव उपसंचालक, नगर तथा ग्राम निवेश जिला राजनांदगांव उपस्थित थे।
सर्वप्रथम समिति के संयोजक एंव उपसंचालक, नगर तथा ग्राम निवेश,जिला राजनांदगांव श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर द्वारा सहसपुर लोहारा निवेश क्षेत्र मे शामिल 9 ग्रामों का परिचय दिया गया। एवं निवेश क्षेत्र की चतुर्ससीमा के बारे में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात संयोजक द्वारा सहसपुर लोहारा निवेश क्षेत्र का छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 15(4) के तहत अंगीकृत वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र एवं किस प्रकार इसे तैयार किया गया की जानकारी दी गयी। अंत में सहसपुर लोहार प्रारूप विकास योजना 2031 का मानचित्र जिसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का भू-उपयोग एवं विनियमन और रीति, जिसके अनुसार उस भूमि में विकास कार्य किया जावेगा प्रदर्शित किया गया एवं समिति के सदस्यो से उक्त प्रारूप विकास योजना पर विचार कर उपांतरण और परिवर्तन का सुझाव मांगा गया। तदउपरांत समिति के सदस्य एवं कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा सहसपु लोहारा निवेश क्षेत्र में शामिल सहसपुर लोहारा व छोटूपारा को छोड अन्य ग्रामों में भी आबादी क्षेत्र के आस-पास के कुछ क्षेत्र का विस्तार किये जाने सुझाव दिया गया। इसी प्रकार समिति के सदस्य व सांसद श्री संतोष पाण्डेय द्वारा राजनांदगांव-कवर्धा मुख्य मार्ग के दोनो ओर मिश्रित प्रयोजन का विस्तार निवेश क्षेत्र की सीमा तक किये जाने हेतु सुझाव दिया गया एवं सहसपुर लोहारा में संचालित माइनिंग से उडने वाली धुल व कंकडों के रोकथाम हेतु प्रस्ताव विकास योजना में दिये जाने हेतु अपने विचार व्यक्त किये गये।