संभाग स्तर पर चयन समिति की बैठक 5 अगस्त कोसंभाग स्तर पर चयन समिति की बैठक 5 अगस्त कोProvide cheap generic medicines to the citizens under the Chief Minister’s Affordable Drug Shop Scheme – Collector Divisional level selection committee meeting on August 5

संभाग स्तर पर चयन समिति की बैठक 5 अगस्त को
बिलासपुर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सदनवार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु संभाग अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद शास. अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के जिला स्तरीय प्रतिभागियों की सूची को संभाग स्तर पर चयन हेतु संयुक्त संचालक की अध्यक्षता में 5 अगस्त 2020 को बैठक आयोजित की गई है। इस आशय का आदेश शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक द्वारा जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार निर्णायक दल में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर कार्यालय के संयुक्त संचालक श्री आर.एस. चैहान अध्यक्ष, सहायक संचालक श्री सुधीर कुमार सराफ सदस्य, सहायक संचालक श्री एच.सी. दिलावर सदस्य, सहायक संचालक श्री प्रशांत राय सदस्य, सहायक संचालक श्री जी.डी.गर्ग सदस्य, तबला शिक्षक श्री पीताम्बर प्रसाद ध्रवु सदस्य एवं सहायक गे्रड-3 श्रीमती अर्चना कश्यप में शामिल है।