खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई बिरादरी ने जयंती पर पं.रवि शंकर शुक्ल और विद्याचरण शुक्ल का स्मरण किया Bhilai fraternity remembers Pt. Ravi Shankar Shukla and Vidyacharan Shukla on their birth anniversary

भिलाई/ अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जननेता स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती के अवसर पर 2 अगस्त को सेक्टर-9 चौक पर स्थापित पं. शुक्ल की प्रतिमा के समक्ष प्रात: 9.30 बजे श्रद्धासुमन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कांग्रेस सेवादल इस्पात नगरी के नागरिकों ने स्व. पं. रवि शंकर शुक्ल और स्व. पं. विद्याचरण शुक्ल तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शुक्ल जयंती समारोह के आयोजन में पूर्व स्व. विद्याचरण शुक्ल को भी उनके जन्म दिवस पर याद किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कोरोना से बडी संख्या में दिवंगत लोगों को भी दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रृद्धाजलि अर्पित की ।

इस श्रद्धासुमन अर्पित कार्यक्रम में  प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष एवं साहित्यकार रवि श्रीवास्तव, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, पूर्व पार्षद एवं श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्र, अंत्यावसायी, सहकारी एवं वित्त विकास निगम की उपाघ्यक्ष सुश्री नीता लोधी, दुर्ग जिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत बंजारे, श्रीमती मायारानी शुक्ला, इंटक के पूर्व नेता आर बी के राव,छत्रपाल सिरमौर ने सम्बोधित किया और भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के प्रणेता पं. रविशंकर शुक्ल के योगदान और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका पुण्य स्मरण किया।  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार तथा फिल्मी कलाकार शमशीर सिवानी,पत्रकार मो. फारूख, भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क प्रशान्त तिवारी, सुनील देशमुख,

कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष आशीष मिश्रा, स्वदेश शुक्ला, प्रदेश ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष  सोमेश्वर द्विवेदी, मुकेष चंद्राकर, श्रीमती सरिता परगहनिया, श्रीमती सरला पोद्दार, श्रीमती ए दम्यंती, जय प्रकाश सोनी, सुभाष गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, गफ्फार खान, कोरमा राव,आर के तिवारी, सुरेश सिंह,  वाए के सिंह, तोप सिंह वर्मा,  चंद्रशेखर गवई,  सहित गणमान्य नागरिकों ने पं. रविशंकर शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और पं. शुक्ल के योगदानों का स्मरण करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन पं रवि शंकर शुक्ल सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के महासचिव मनोज मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ‘स्मेफीÓ एचएमएस के प्रदेषसंगठन सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा ने किया।   इस अवसर पर भारी संख्या में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कांग्रेस सेवादल,इस्पात नगरी के लोग और कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button