समाज/संस्कृति

सिद्ध तंत्र पीठ श्री भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में एक माह का सावन महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा चल रहा है*

रतनपुर – सिद्ध तंत्र पीठ श्री भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में एक माह का सावन महोत्सव, प्रतिदिन रुद्र अभिषेक वैदिक आचार्यो के द्वारा कराया जा रहा है एवं शिव महापुराण कथा चल रहा है जिसमें बाल व्यास पंडित नितेश कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा शिव महापुराण कथा सुनाया जा रहा है कथा में भगवान भोलेनाथ की विशेष महिमा बताई गई है मंदिर परिसर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहे हैं

इसी कड़ी में शिव महापुराण में बताया गया हैं कि कितनी संख्या में किस कार्य के लिए कितने शिवलिंग का निर्माण करें और अभिषेक करें की फल की प्राप्ति हो आज शिव महापुराण की कथा में शिवलिंग का महत्व बताया गया साथ ही अभिषेक का भी महिमा को बताये ।

शिवमहापुराण कथा के विन्द्येश्वर संहिता (प्रथम खंड ) में यह वर्णन आता है कि मनुष्य अपने कामना के अनुसार पार्थिक शिवलिंग का निर्माण कर सकता है और अगर कोई विद्यार्थी विद्याध्ययन करना चाहता है तो उसे एक हजार पार्थिक शिवलिंग का निर्माण करना चाहिए । धन प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति पांच सौ पार्थिक शिवलिंग का निर्माण करें और उसका पुजन अभिषेक करें। अगर किसी का संतान नहीं है तो संतान प्राप्ति के लिए पंद्रह सौ पार्थिक शिवलिंग का निर्माण करें और उसका पूजन अभिषेक करें। मोक्ष चाहने वाले व्यक्ति एक करोड़ और भुमि के इच्छुक व्यक्ति एक हजार पार्थिक शिवलिंग का निर्माण करें और उसका पूजन अभिषेक करें। और दया प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति तीन हजार और तीर्थो के कामना करने वाले व्यक्ति को दो हजार पार्थिक शिवलिंग का निर्माण करना चाहिए और उसका पूजन अभिषेक करना चाहिए पार्थिक शिवलिंगों की पूजा करोड़ों यज्ञों का फल देने वाले हैं ।

Related Articles

Back to top button