बिलासपुर

सिम्स के कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी करेंगे काम बंद

बिलासपुर – विदित हो कि सिम्स में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए समय-समय पर शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांग को पूर्ण कराने हेतु ध्यानाकर्षण कराने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 7 वर्षो से सभी सक्षम अधिकारियों से अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया गया था जिस पर सभी के द्वारा आश्वासन तो दिया गया किंतु आज दिनांक तक कर्मचारी के हित में निर्णय दिलाने में अंक्षम रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 2 दिन छुट्टी पर जाने का फैसला लिया गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा के समस्त कर्मचारियों का भी अब समर्थन मिलता नजर आ रहा है बिल्हा के कर्मचारियों ने लंबवत होकर अब सिम्स के कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सामूहिक रूप से हड़ताल में जाने हेतु समर्थन प्रस्तुत किया है।

सिम्स के कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होने पर पूरे जिले के कर्मचारियों सहित अनिश्चित काल हड़ताल जाने की चेतावनी-उपाध्यक्ष सूर्यकांत रजक

सिम्स के कर्मचारियों को न्याय नहीं मिलने के कारण कर्मचारी अभाव की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो गए है। और अपनी उचित मांग पर दो दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है। उनकी मांग पर जल्द ही शासन द्वारा कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो पूरे जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों के सहमति से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने हेतु बाध्य होंगे

Related Articles

Back to top button