खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए महासचिव रीता सिंह गेरा ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट

भिलाई / तारीख 2/8/2021 को सुभाष नगर वार्ड-39,भिलाई की जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस झुग्गी प्रकोष्ठ के महासचिव श्रीमती रीता सिंह गेरा के नेतृत्व में लगभग 50 महिलाओं का काफिला जोन क्रमांक- 4 खुर्सीपार में जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा से मिलकर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा । इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सरजीष घोष उपस्थित रहे । ज्ञापन में मुख्य रूप से सड़क-नाली संधारण,विद्युत व्यवस्था, नाली सफाई और जल की समस्या, राशन कार्ड में नाम जोड़ना,प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि है जिसको सुनकर जोन आयुक्त ने तत्काल निराकरण करने का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेश दिया । इस पर वार्ड की महिलाओं ने श्रीमती रीता सिंह गेरा और सरजीष घोष का आभार व्यक्त किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष सरजीष घोष, महासचिव रीता सिंह,जिला महासचिव अखिलेश श्रीवास्तव,जिला सचिव धर्मेंद्र वैष्णव,जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश, जिला महासचिव शांति देवी कोरी,सुशीला सिंहा,सरस्वती चौहान,गुड्डी देवी, मेहरून बी.,इंदिरा देवी,सरस्वती मंडल, सपना,सुलक्ष्णा,चंपा बेरा,आर.ज्योति,बासंतीन देवांगन, लक्ष्मी टेकाम,गीता साहू,बेबी चौहान, राजू गुप्ता,आसिम दास,शिवानी, आशीष चौधरी,लालू पटेल इत्यादि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंस का भरपूर पालन किया गया और शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button