छत्तीसगढ़

श्रम विभाग मृत्यु सहायता योजना से विधायक एवं कलेक्टर ने किया लाभान्वितश्रम विभाग मृत्यु सहायता योजना से विधायक एवं कलेक्टर ने किया लाभान्वित Labour DepartmentMLA and collector benefited from death assistance scheme

श्रम विभाग
मृत्यु सहायता योजना से विधायक एवं कलेक्टर ने किया लाभान्वित
सात श्रमिकों के परिजनों को मिली 7 लाख रु. का चेक

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 02 अगस्त 2021-श्रम विभाग में छ.ग. असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में पंजीकृत हितग्राहियों के मृत्यु पर सहायता प्रदाय करने हेतु संचालित असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में पंजीकृत हितग्राही के मृत्यु उपरांत उनके उत्तराधिकारियों को विधायक श्री आशीष छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के द्वारा उन हितग्राहियों के उत्तराधिकारी को आज सोमवार 02 अगस्त 2021 को लाभान्वित किया गया। दिवंगत श्रमिकों के उत्तराधिकारी श्री सूरज कुमार ग्राम बहेरा पो-कुसमी, श्रीमती संतोषी ग्राम छीतापार पो-पेंड्रतराई, श्री रामकुमार वार्ड क्र.-07 थानखम्हरिया, इमरान खान वार्ड क्र-10 थानखम्हरिया, श्रीमती नर्मदा बाई साहू ग्राम मटिया पो-बारगांव, श्रीमती करूणा सोनी वार्ड क्र-16 बेमेतरा एवं श्री विष्णु साहू, ग्राम खाती पो-कारेसरा को एक-एक लाख रूपये आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से सहायता राशि प्रदान किया गया।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि उनके विभाग से मृत्यु सहायता योजना, भगिनी प्रसूति सहायता योजना, बच्चों के नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना एवं अन्य योजनाएॅ संचालित है, जिसके तहत पंजीकृत श्रमिकों को लगातार लाभान्वित किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक दोनो मंडल के तहत मृत्यु सहायता योजना 11 लाख, भगिनी प्रसूति योजना 10.15 लाख, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 89.42 लाख एवं मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्सान योजना 2.50 लाख रूपये की आर्थिक मदद श्रमिकों को दिया जा चुका है। हितग्राहियों के उत्तराधिकारियों द्वारा कोविड़-19 संकटापन्न के दौर में सहायता राशि प्राप्त होने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री एन. के साहू, श्रम पदाधिकारी, श्री हरिश साहू, श्री जेठूराम साहू एवं हितग्राहियों के परिवार जन उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button