अभाविप के द्वारा ग्राम पंचायतों को पशुओं के रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंपा ABVP handed over a memorandum to the Gram Panchayats for the prevention of animals

*अभाविप के द्वारा ग्राम पंचायतों को पशुओं के रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंपा*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नरियरा इकाई के द्वारा नगर मंत्री भवानी सिंह नवरत्न के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों में पशुओं गायों के रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंपा गया नगर मंत्री भवानी सिंह ने बताया कि अभी का समय कृषि के लिए है एवम जांजगीर कृषि प्रधान जिला है जिसमे सभी लोग कृषि करते है और गायों पशुओं को बिना रोकथाम व नियंत्रण के कारण किसान के खेतो में अधिकांश मवेशीयां फसलों को नुकसान पहुंचा रही है वही बरसात का मौसम होने की वजह से उचित स्थान नही मिलने के कारण गाये रोड पर आके बैठती है जिसे पशुओं के दुर्घटना के साथ साथ जन सामान्य जो परिवहन करते है वह भी उसका शीकार होते है जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा रोका छेका अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में गोठान बनाया गया फिर भी ऐसे सब हो रहा है अतः इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमने 6 पंचायतों के सरपंचों को ज्ञापन सौंपा गया है और यह बात भी बोला गया गया है की दो सप्ताह के अंदर अगर इसका निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामीण किसानो व परिषद कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसमे हमारे 7 गांव के SFD प्रमुखों ने ज्ञापन दिया जिसमे नरियरा सरपंच रामरतनगौरी को सुभम साहू, पकरिया सरपंच उतरा देवी को मंजीत नायक बनाहिल सरपंच बद्री प्रसाद टंडन को प्रदीप केवट, झलमला सरपंच सुकंतला देवी पटेल को निशांत पटेल पामगढ़ विकासखंड में नगर सह मंत्री हितेश बंजारे के द्वारा कोसा सरपंच राधेश्याम धृतलहरे, व्यसनगर सरपंच जयंती सिंह को काली चरण, मुलमुला सरपंच यशोदा महिलागे को भावेश पटेल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा जिसमे मुख्य रूप रामाधार पटेल, अभिषेक पटेल और अन्य परिषद के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
*जिसमे नरियरा सरपंच रामरतनगौरी ने बताया की छत्तीसगढ़ कृषि विकास व किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के पंचायतों को निर्देश दिया गया है की पशुओं को उचित रोकथाम करते हुए कृषि एवम गायों का संरक्षण करना है हमारे ग्राम पंचायत में रोकथाम कार्य प्रारंभ हो चुका है एवम गौठान समिति को जवाबदारी दिया जा चुका है ।*