छत्तीसगढ़

एक अगस्त से 31 अगस्त तक स्वावलंबन मास को होगा आयोजन From August 1 to August 31, Swavalamban month will be organized

एक अगस्त से 31 अगस्त तक स्वावलंबन मास को होगा आयोजन

कवर्धा, 02 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ शासन, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का शत्-प्रतिशत यूडीआईडी पंजीयन एवं प्रमाणीकरण के लिए कबीरधाम जिले का चयन पायलट प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। भारत सरकार द्वारा तीन माह में शत्-प्रतिशत यू.डी.आई.डी.कार्ड जारी करने का लक्ष्य दिया गया है। उक्त लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 का आयोजन कबीरधाम जिले में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री हरीश सक्सेना ने बताया कि स्वावलंबन मास के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रांतर्गत ‘‘स्वावलंबन रथ’’ का संचालन किया जाएगा। रथ के साथ एक ऑपरेटर, एक सहायक रहेंगे जो जिला स्तर पर चिन्हित किए गए रोड मैंप अनुसार प्रत्येक ग्राम, वार्ड का भ्रमण करेंगे। स्वावलंबन मास के दौरान प्रत्येक वार्ड, ग्राम पंचायत में गठित केन्द्र दल अथवा नामांकित अधिकारी, कर्मचारी का द्वारा दिव्यांगजनों का शत्-प्रतिशत प्रमाणीकरण, यूडीआईडी पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज का संकलन करते हुए स्वालंबन रथ प्रभारी को समन्वय कर सौपेंगे तथा आवश्यक सहयोग करेंगे।
श्री सक्सेना ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों एवं दिव्यांगजनों से अनुरोध करते हुए स्वावलंबन मास में आपके ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय में स्वावलंबन रथ के भ्रमण के दौरान आवश्यक सहयोग प्रदान करने काह है, ताकि ग्राम पंचायत में निवासरत् ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बन गया है उनका शत प्रतिशत यू.डी.आई.डी. पंजीयन हो सके तथा जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नहीं बना है ऐसे समस्त दिव्यांगजनों का चिन्हांकन हो सके।

यूडीआईडी पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज

दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, मतदाता परिचय-पत्र/राशन कार्ड की छायाप्रति, 1 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स।

दिव्यांगता प्रमाण-पत्र हेतु चिन्हांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड की छायाप्रति, मतदाता परिचय-पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति, 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स।

Related Articles

Back to top button