जांजगीर
स्तनपान सप्ताह का आयोजन 07 अगस्त तक, “स्तनपान में पुरुषों और परिवार की जिम्मेदारी‘‘ की थीम पर होगा आयोजन
जांजगीर-चांपा, – स्तनपान साप्ताह के आयोजन के लिए जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि स्तन पान साप्ताह का आयोजन 01 से 07 अगस्त तक किया जा रहा है। कार्यक्रम की थीम “स्तनपान में पुरुषों और परिवार की जिम्मेदारी‘‘ है। साप्ताह के दौरान शिशुवती महिलाओं को स्तनपान करवाने में पति को सहयोग करने, घर के कामों में मदद करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जिससे बच्चे को स्तनपान कराने के लिए माँ को ज्यादा समय मिल सके। परिवार के अन्य सदस्यों को भी शिशुवती माता का सहयोग करना चाहिए। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार स्तनपान सप्ताह के तहत किया जाएगा।