श्रमिकों एवं मजदूरों का शोषण रोकने में काम नहीं आ रही केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना Central and state government schemes are not working to stop exploitation of workers and laborers
सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट:
भिलाई/ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी युवा विंग के प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा ने देश के मजदूरों की दयनीय हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मजदूरों का शोषण रोकने केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा श्रम कानून के तहत कई योजनाओं की घोषणा की है किन्तु खेद का विषय है कि सरकार की योजनाओं का लाभ तो छोड़ो मजदूरों व श्रमिकों को स्वंय किये मेहनत की मजदूरी भी पूरी नहीं मिल पा रही है बड़े – बड़े उधोग व कारखाने श्रमिकों का शोषण कर श्रम कानून का खुला उल्लंघन कर रहे हैं वर्मा ने कहा है कि कोरोना काल में अब मजदूरों की बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए छोटे छोटे निजि ठेकेदार भी श्रमिक मजदूरों का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इस कोरोना महामारी में देश के लाखों मजदूर बेरोजगार हो गये हैं इस महामारी में लाॅकडाउन के दौरान गरीब मजदूर व उनके परिवारों की जो दुर्दशा हुई है वो पूरा देश जानता है केंद्र सरकार मजदूरों के हित आज तक किसी प्रकार के आर्थिक पैकेज की घोषणा नहीं की है वहीं राज्य सरकार अपने राज्यों से दूसरे राज्यों में पलायन करने वाले मजदूरों को रोकने पहल करने में असफल नजर आ रही है मुकेश वर्मा ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग की है कि वह अति शीघ्र मजदूरों के हित में चिंतन मंथन करे और उन्हे आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करे