20 पौवा देशी मशाला शराब जप्त, थाना बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही.

20 पौवा देशी मशाला शराब जप्त, थाना बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही….
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस व डीएसपी बेमेतरा श्री रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 31.07.2021 को थाना बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम झाल के रहने वाला प्रमोद शर्मा अपने ठेला दुकान के सामने आम जगह में अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी प्रमोद शर्मा पिता मोतीलाल शर्मा उम्र 33 साल साकिन झाल थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 20 पौवा देशी मशाला शराब (3,600ml) कीमती कुल जुमला रकम 2,000/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395