Uncategorized

*सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में देवकर की आस्था अग्रवाल ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ बनी टॉपर, राइज एन शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल धमधा की थी छात्रा*

*देवकर:-* नगर देवकर के अग्रवाल समाज की होनहार बेटी आस्था अग्रवाल ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में फिर टॉप की है।जिसमे उन्होंने 95.6 फीसद अंको के साथ बोर्ड के इम्तिहान में सफलता हासिल कर स्वंय सहित देवकर का नाम रौशन किया है।ज्ञात हो कि देवकर निकटवर्ती धमधा के राईज एन शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत प्रतिभावान छात्रा आस्था अग्रवाल देवकर के व्यवसायी युगांतर अग्रवाल एवं श्रीमती मंजू अग्रवाल की सुपुत्री है। जिन्होंने पूर्व में सीबीएसई की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर मेधावी छात्राओं की लिस्ट में शामिल होकर स्कूल सहित नगर का मान बढ़ाया था। चूंकि वर्तमान में कोरोना संकटकाल के प्रभाव में सीबीएसई की पढ़ाई एवं परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हुई तो उसमें नगर की होनहार बेटी ने एकबार फिर अपना नाम रौशन किया है।फलस्वरूप इस उपलब्धि से अग्रवाल समाज के साथ नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button