छत्तीसगढ़

फ्रेंडशिप डे’ के अवसर पर युवाओं ने वृक्षारोपण कर मनाया मित्रता दिवस On the occasion of ‘Friendship Day’, youth celebrated Friendship Day by planting trees.

*’फ्रेंडशिप डे’ के अवसर पर युवाओं ने वृक्षारोपण कर मनाया मित्रता दिवस*

मुंगेली / जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाँव बांकी में युवाओं की टोली होल्हाबाग नवयुवा समिति ने मित्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए नीम, कदम, बादाम, बाकुल, स्पेथोडीयम, गुलमोहर, कोनोकोर्पस आदि के 20 पौधों का रोपण कर उन्हें ही फ्रेंडशिप बैल्ट बांध मित्रता दिवस मनाया। इन युवाओं की टीम अपने गांव और आसपास के हरियाली के संरक्षण और संवर्धन की जिमेदारी बखूबी निभाते हुवे पर्यावरण संतुलन के लिए विगत पांच वर्षों से पौधरोपण करते आ रही है। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य विकास सिंह और अंशुल पूरी गोस्वामी ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के साथ मित्र भी है, क्योंकि सच्चा मित्र की मित्रता निस्वार्थ होती है ऐसी ही पेड़-पौधे होते है वो निस्वार्थ रूप से हमको आक्सीजन, शुद्ध वातावरण, फल, लकड़ी, गर्मी में शीतलता आदि प्रदान करते है। निरंजन मानिकपुरी व संजय यादव ने कहा कि भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जाहिर है इसका समाधान प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने में है। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह, सचिव नागेश साहू, विकास सिंह, अंशुल पूरी, निरंजन मानिकपूरी, रिंकू यादव, योगेंद्र पूरी, संजय यादव, जीवेश गोस्वामी, लोकेश श्रीवास, रंजीत गोस्वामी, किशन यादव, संजय गोस्वामी, योगेंद्र साहू, किशन निर्मलकर, टीपूचंद निर्मलकर सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button