Crimeछत्तीसगढ़

कवर्धा। 45 हजार का कंप्यूटर स्कूल से उठा ले गए चोर,पोंडी चौकी क्षेत्र में बढ़ने लगी चोरी की वारदात

कवर्धा। पोंडी चौकी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी के वारदात से लोग काफी नाराज नजर आ रहे है पोंडी चौकी से मात्र 200-500 की दूरी में लगातार चोरी होने और चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर रहने से पोंडी पुलिस के कार्यो पर सवाल खड़ा हो रहा है अगर बीते एक महीने की बात करे तो पोंडी चौकी में चोरी के तीन-चार प्रकरण आ चुके है जिस पर पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज करने का काम कर रही है चोर को गिरफ्त में नही ले पा रही है जिससे चोरों के भी हौसले बुलंद नजर आ रहे है इसी के चलते 15 दिनों के भीतर चोरी की यह दूसरी वारदात है जहां पोंडी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के हेल्थ केयर लैब में रखे एक पूरा कंप्यूटर का पूरा सेट जिसमे सीपीयू,माउस,कीबोर्ड,स्क्रीन सबको चोर चोरी करके ले गया जिसकी सूचना शाला प्रबंधक लोगो 28 तारिक को लगी जिसके बाद हेल्थ केयर विभाग की शिक्षिका सुमन देवांगन ने पोंडी चौकी में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्कूल के हेल्थ केयर रूम का दरवाजा तोड़ के अंदर रूम से एक कंप्यूटर सेट और तीन स्टाक रजिस्टर चोरी हो गया करके जिस पर पोंडी पुलिस ने एक बार फिर रिपोर्ट दर्ज करने का काम किया चोर अभी भी पोंडी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसकी वजह से पोंडी पुलिस की गस्त पर सवाल खड़े हो रहे है।
3 सप्ताह पूर्व हुए डीज़ल चोरी के चोर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर,सीसीटीवी पुलिस के पास मौजूद
पोड़ी चौकी से 100 मिटर की दूरी से रात में 2 बजे दो ट्रको से 200 लीटर डीज़ल की चोरी हुईं जिसकी कीमत 20 हजार रुपये थी वही चोरी की वारदात की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद लेकिन अभी तक पोड़ी पुलिस की गिरफ्त में चोर नही आया जिसके बाद चोरो का हौसला बुलंद नजर आ रहा है जिसकी वजह से पोड़ी क्षेत्र वासियो का पोड़ी पुलिस की कार्यप्रणाली से मन उठ रहा है अब तो दिन ऐसे बढ़ रहे है कि फाइले चौकी में ही दफन हो जाये पुलिस सिर्फ ढूंढने के काम रही है लेकिन चोर को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है आजकल पुलिस के मुखबिर भी सुस्त नजर आ रहे है आस पास में हो रही चोरी की घटना मुखबिरों को मिल ही नही पा रही है न ही चोरो की ।पुलिस महीनों बाद भी अपराधियों तक नही पहुच पा रही है इसी मुद्दे को लेकर चौकी प्रभारी से फ़ोन के माध्यम से बात करने की कोशिश किया गया लेकिन चौकी प्रभारी मानसिंह फ़ोन नही उठाये ।
शराब-गांजे की हो रही अवैध बिक्री
पोड़ी व आस पास के गांवों में लगातार शराब-गांजा माफिया बढ़ते जा रहे है जो सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर मे शराब-गांजा को गावो के मुहल्ले में ला रहे है लेकिन ऐसे लोगो पर कार्यवाही नही होने के चलते इनका भी हौसला बुलंद है बड़े ही हौसले से शराब बेचते नजर आ जाते है ऐसे लोगो पर पुलिस की नजर नही जाती लोग शिकायत करते है लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नही होती ।पुलिस चाहती है कि लोग लिखित शिकायत करे लेकिन गांव में ही एक साथ रहने के चलते लिखित शिकायत नही कर पाते जिसकी वजह से लोग मौखिक रूप से शिकायत करते है लेकिन उनकी शिकायत की कोई वैल्यू नही दिखाई पड़ती। बल्कि एक छोटा-मोटा प्रकरण बनाकर पुलिस श्रेय लेने का काम कर रही है ।

अभी पोड़ी चौकी क्षेत्र में चोरी की वारदात तो बढ़ी है जिस पर पुलिस चोर को पकड़ने की काम कर रही है ऐसे ही वारदात अन्य क्षेत्रों में में भी आया है अभी मैं इस क्षेत्र में नया हु धीरे धीरे क्षेत्र को समझने के बाद कार्यवाही में तेजी आएगी।
जगदीस उइके ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला

Related Articles

Back to top button