Uncategorized

*कोरोनाकाल के लम्बे अरसे के बाद आगामी दो अगस्त से खुलेंगे नगर देवकर के सभी स्कूल*

*(नगर पंचायत भवन में अध्यक्ष जान्त्री साहू की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की बैठक में विचार-विमर्श से लिया गया निर्णय)*

*देवकर:-* शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश पर आगामी दो अगस्त से बच्चों के लिए स्कूल खोलने हेतु विचार-विमर्श एवं निर्णय के लिए नगर पंचायत देवकर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ नगर पंचायत के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा इस सम्बंध में उनकी सहमति लिया गया। इस दौरान नगर पंचायत सीएमओ, अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, एल्डरमैन व पार्षदगण सहित पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अध्यक्ष सहित समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन के निर्देश पर आगामी 2 अगस्त से स्कूल का निर्णय लिया गया।जिसमे सभी लोगों की राय लेकर अन्ततः एकमत से 2 अगस्त से नगर देवकर में समस्त स्कूलों को खोलने के निर्णय का स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी-कोमल ठाकुर, अध्यक्ष जान्त्री साहू, विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, उपाध्यक्ष-अजय अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी साहू, पार्षदगणों में ताराचंद कुम्हार, सतकुमार सिन्हा, सामलिया साहू, सरोज साहू, मुरली सिन्हा, मनोज शर्मा, अनिल साहू, मनीष निषाद, राधा बाई ढीमर, रिजवाना परवीन, शकीला बी, अनिता सिहोरे, एल्डरमैन- रौशन अग्रवाल, खलील बेग, सतीश धीवर सहित अन्य लोग नगर पंचायत देवकर कार्यालय में मौजूद रहे।वही नगर देवकर के शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में से नरसिंह प्रसाद अग्रवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय , शासकीय उच्चतर एवं पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय, स्वामी आत्मनन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, प्राथमिक शाला डीहपारा, प्राथमिक शाला देवकर, प्राथमिक शाला घुघूवाडीह, सरस्वती शिशु मंदिर एवं ज्ञानदीप मंदिर विद्यालय सहित निजी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति नगर पंचायत के बैठक में दिखाई पड़ी। इस दौरान नगर के सीएमओ ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी स्कूलों को दो चरणों में सन्चालित करने की बात कर सभी से इस सम्बंध में अपना पक्ष मांगा जिस पर सभी बैठक में शामिल सभी लोगो ने हामी भर दी। जिसके पश्चात अब आगामी दो अगस्त से कोरोनाकाल संकटकाल के लम्बे अरसे के बाद शासन-प्रशासन की विशेष पहल पर बच्चो को ऑफलाइन यानी स्कूलों में पढ़ाई पूरी कराने के मकसद से प्रोटोकॉल के हिसाब से नगर देवकर में स्कूल खुलने की स्थिति स्पष्ट हो गयी।

Related Articles

Back to top button