छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्कूल को बेहतर बनाने करैहापारा में शाला प्रबंधन समिति ने लिया संकल्प…* *2 अगस्त से शाला आरंभ करने पालकों, जन प्रतिनिधियो व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जताई सहमति …*

रतनपुर – नया शिक्षा सत्र आते ही पलको में बच्चों की शिक्षा-दीक्षा शुरू करने तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। कोरोना काल के चलते इस साल भी फिलहाल स्कूलों की घंटी सुनाई नहीं देगी, पर शिक्षकों की चहल-पहल गांव-गली में जरूर देखने को मिलेगी। शिक्षकों के साथ शाला प्रबंधन समिति से जुड़े अभिभावकों व नगर के जन प्रतिनिधियों ने भी कमर कस ली है, ताकि शिक्षा की धारा को नई गति प्रदान की जा सके। इसी क्रम में रतनपुर के करैहापारा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों, पालको व शिक्षकों ने आज 31 जुलाई को बैठक आयोजित कर स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।


गौरतलब हो कि आगामी 2 अगस्त से प्रदेश भर में स्कूल बच्चों के लिए खुल रहे है। आहूत बैठक में रणनीति बनायी गयी कि सभी शिक्षक नियमित स्कूल जाएंगे व बच्चों को आनलाइन क्लास व मोहल्ला क्लास लेंगे।

बैठक में पढ़ई तुंहर दुआर, स्वच्छता अभियान, पाठ्यपुस्तक, वृक्षारोपण, गणवेश जैसे शासकीय योजनाओं पर चर्चा की गयी। पालकों व समिति पदाधिकारियों से सहमति लेते हुए शाला संचालन का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा भी समिति के सदस्यों के साथ अनेक महतत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई।

विद्यालय के प्रधान पाठक
राधेश्याम गोपाल .ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए कक्षा आठवी की क्लास संचालन 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रतिदिन शाला लगाने हेतु बैठक में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों एवं पलको ने
एक मत से मिलजुल सहमति प्रदान की ।

इस दौरान वार्ड 14 के पार्षद रमेश सूर्या ने भी अपने सुझाव रखे और आगामी दिनों में शाला का विकास तथा यहां के बच्चो का शैकक्षणिक विकास का हमारा संकल्प हैं, इसलिए उनके लिए अनुकूल शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी निभाते हुए हम सभी को प्रसन्नता और गौरव का आभास हो रहा।

बैठक में – वार्ड 14 के पार्षद रमेश सूर्या , शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रविशंकर तम्बोली,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक राधे श्याम गोपाल , शिक्षक जाहिद मोहम्मद, शैक्षिक समन्वयक शुधांशु तिवारी , लक्ष्मी नामदेव , भुनेश्वरी पटेल ,करैहापारा संकुल प्रभारी (प्रतिनिधि)अशोक शर्मा.पूनम विश्वकर्मा,प्रतिभा बेलदार, भुनेश्वरी धीवर,प्रमिला कश्यप,विभा पटेल,ममता बेलदार,ईश्वर प्रसाद, विजय धीवर,गुलशेर अली,विजय कश्यप,तुलसी सोनी,तारा पटेल, रजिया, मायाराम लाश्कर ,सहित पालक व सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button