खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
उर्वरक प्रतिष्ठान महामाया किसान प्रोडयूसर कंपनी का गोदाम सील , Fertilizer Establishment Mahamaya Farmer Producer Company’s warehouse sealed

औचक निरीक्षण में पाया गया अनियमितता
दुर्ग। कृषि विभाग द्वारा जिले में खाद के स्टाफ को जांच करने के लिए एवं निजी प्रतिष्ठानों द्वारा डीएपी खाद का स्टाक कर मुनाफाखोरी ना हो इस हेतु विकासखंड दुर्ग के उर्वरक प्रतिष्ठानों का श्रीमती सुचित्रा दरबारी जिला उर्वरक निरीक्षक एवं सहायक संचालक कृषि, श्रीमती सुष्मिता मिश्रा एवं अमित जोशी उर्वरक निरीक्षक एवं कृषि विकास अधिकारी द्वारा आज उर्वरक प्रतिष्ठानों में कालाबाजारी एवं अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया। मेसर्स महामाया किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मचान्दुर को अनियमितता पाए जाने पर गोदाम सील एवं कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।