खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस साल भी शत प्रतिशत रहा शारदा विद्यालय रिसाली का परिक्षा परिणाम , This year also 100% result of Sharda Vidyalaya Risali

भूमिका, पूर्वी ने पाया स्कूल में प्रथम तो श्रद्धा और दीक्षा ने पाया दूसरा और तीसरा स्थान
भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सी.बी.एस.ई. सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ। जिसमें शारदा विद्यालय रिसाली ने हमेशा की तरह इस बार भी कम व्यय सर्वोत्त्म शिक्षा के माध्यम से उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर पालकों का विद्यालय में प्रति फिर विश्वास बनाए रखा। इस साल कक्षा बारहवी के इस विद्यालय से 142 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें सभी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा और शाला का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। भूमिका देवांगन एवं पूर्वी देवांगन 95.6 प्रतिशत विज्ञान संकाय प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रहीं । इसी के साथ श्रध्दा सिंह 92.8 प्रतिशत वाणिज्य संकाय द्वितीय स्थान तथा दीक्षा मंडावी 92.2 प्रतिशत विज्ञान संकाय तृतीय स्थान पर रहीं। सात विद्यार्थियों ने 90 तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी में 95, पी.ई. में 98 , भौतिक में 96 , गणित में 97 , हिन्दी में 94 , रसायन में 96,ं जीव विज्ञान में 96, अर्थशास्त्र में 88, एकाउन्टस में 95, बिजनेस स्टडी में 93 एवं कम्पयूटर सांइस में 96 अंक रहे । उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्य एवं संबंधित शिक्षकों को बधाई दी एवं अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लिये सहयोग देने की अपील भी की । विद्यालय उतम से अतिउत्तम परीक्षाफल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी विपिन ओझा, प्राचार्य गजेन्द्र भोई एवं मैनेजर ममता ओझा , विभोर ओझा, हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, सीनियर मिस्ट्रेस पूजा बब्बर , शिक्षक – शिक्षिकाओं में निशा गुप्ता , अजय रॉय , अनुपमा सिंह, मीना शर्मा , डॉली ,अवनि चौरसिया, चारूश्री शर्मा, सुवर्णा शीलेदार, निकिता वामनकर, पी.विनी, एवं अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।

 

Related Articles

Back to top button