बंजारा समाज ने सनमक पूजा के साथ किया धर्मगुरु सेवालाल महाराज मन्दिर का भूमि पूजन
कोण्डागांव । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बारदा में बंजारा समाज के लोगो ने याडी मेरामाँ के लिए सनमक पूजा ग्राम में ही स्थित बंजारिन माता के मंदिर में विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया, ततपश्चात बंजारा समाज के धर्मगुरु संतश्री सेवालाल महाराज जी को कड़ाव(आटे से बना हलुआ)का भोग लगाया गया, साथ ही समाज के संत मिठू भुकिया जी को चूरमो (घी से बनी रोटी) का भोग लगाया गया । आज के दिन को यादगार बनाने के लिए ग्राम बारदा के बंजारा बंधुओ ने अपने धर्मगुरु संतश्री सेवालाल महाराज जी के मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन किया । भूमिपूजन बस्तर बंजारा संभाग के संभागीय अध्यक्ष श्यामजी नायक के हाथों किया गया । इस दौरान बड़ी संख्या में बंजारा समुदाय के महिला, पुरुष व बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
डंडा नृत्य व लड़ी नृत्य पर झूमे समाज के लोग
सनमक पूजा व भूमिपूजन के कार्यक्रम के अगली कड़ी मे बंजारा समाज के पुरुषो द्वारा डंडा नृत्य व महिलाओं द्वारा लड़ी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई । जिसे देख ग्राम बारदा सहित आसपास ग्राम के बंजारा समाज के सामाजिक बंधुओं महिला पुरुष और बच्चों ने मिलकर अपने बंजारा संस्कृति में होने वाले डंडा नृत्य व लेडी नृत्य की प्रस्तुति देख खुश हुए और झूम उठे साथ ही इस नृत्य का उत्साहपूर्वक आंनद लिया । कार्यक्रम के दौरान बस्तर बंजारा समाज के संभागीय अध्यक्ष श्यामजी नायक, फाल्गुन चौहान, काशी राम नायक, घस्सु राठौर, सुंदरलाल राठौर, शंकर नायक, चमरा कुमार, बंसी राठौर व अन्य वरिष्ठों सहित ग्राम बारदा के सामाजिक महिला,पुरुष व बच्चे सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे ।