जांजगीर

कार्यक्रम अधिकारी ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा, – जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास  प्रीति खोखर चखियार द्वारा परियोजना जांजगीर के नगर पालिका क्षेत्र वार्ड 13 केन्द्र क्रमांक- 01, वार्ड 19 के केन्द्र क्रमांक- 01 का भ्रमण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता, सहायिका एवं बच्चे उपस्थित पाए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चों से बातचीत की गयी। बच्चों से प्रश्न पूछा गया कि लॉकडाउन अवधि मे जब आगनबाड़ी केन्द्र नहीं आते थे तो घर मे क्या करते थे। इस पर बच्चों द्वारा प्रत्युत्तर में बताया गया कि पढ़ाई करते थे, बच्चों द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के बारे में भी बताया गया। आगनबाड़ी केन्द्र के दो बच्चों अरमान लदेर पिता सूरज तथा श्रीविका करियारे पिता सूरज करियारे का वजन लिया गया व सामान्य श्रेणी में पाया गया।

बच्चों से जिला कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पूछा गया आगनबाड़ी केन्द्र आना कैसा लग रहा है तो बच्चों द्वारा बताया गया अच्छा लग रहा है। आगनबाड़ी केन्द्र खुल रहे है तथा बच्चे केन्द्र आ रहे हैं। भ्रमण दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक भी उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button